कांग्रेस के बाद अब कर्नाटक CM ने हटाया अपना App, प्राइवेट कंपनी को डेटा बेचने के लगे आरोप

कांग्रेस के गूगल प्ले स्टोर से पार्टी का एप हटाने के कुछ दिन बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी अपना एप हटा लिया है।

कांग्रेस के गूगल प्ले स्टोर से पार्टी का एप हटाने के कुछ दिन बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी अपना एप हटा लिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कांग्रेस के बाद अब कर्नाटक CM ने हटाया अपना App, प्राइवेट कंपनी को डेटा बेचने के लगे आरोप

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फोटो ANI)

कांग्रेस के गूगल प्ले स्टोर से पार्टी का एप हटाने के कुछ दिन बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी अपना एप हटा लिया है।

Advertisment

दरअसल इससे पहले एक व्यक्ति ने ट्वीट करके यह आरोप लगाया था कि यह एप एक प्राइवेट कंपनी को लोगों को पर्सनल डेटा बेच रहा है। जिसके बाद यह एप अब गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया।

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप की लिंक पर क्लिक करने पर प्ले स्टोर का मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा है, 'यह समाग्री आपने देश में उपलब्ध नहीं है, हम आपके पसंदीदा कंटेट को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ समय बाद पुनः चेक कीजिए।'

फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर बेपटिस्ट रॉबर्ट जो कि अपने ट्विटर नाम इलियट एल्डरसन ने कहा कि एप के जरिए नाम, फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि की जानकारी एक प्राइवेट कंपनी को दी जा रही है।

और पढ़ें: केंद्र सरकार ने मांगी अन्ना की मांगें, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

एल्डरसन ने ट्वीट कर कहा, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि यह ट्वीट सच है नहीं, चलिए इस एप के बारे में बात करते हैं।'

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'जब भी मैं एप खोलता हूं मेरे स्क्रीन पर पॉप अप आ जाता है। 'इंटरनेट स्पीड बहुत स्लो है।' इसलिए परिणाम के तौर पर मैं डायनामिक एनालिसिस नहीं कर पाया, इसलिए ऊपर दिया गया ट्वीट कंफर्म है।'

सीरीज के तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैंने एप को डिकंपाइल्ड किया और एप में मुझे रजिस्ट्रेशन के वक्त यह कोड मिला।' ट्वीट में लिखा गया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान यह पूरी जानकारी http://citizenoutreachapp.in/api/register_user.php को भेजी जा रही है।

बता दें कि 26 मार्च को कांग्रेस पार्टी ने भी 'With INC' एप गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था। इसे एपल एप स्टोर से भी हटा दिया गया है।

और पढ़ें: बाबासाहेब के नाम में रामजी जोड़ने पर मायावती हुईं नाराज़, कहा- बीजेपी पाना चाहती है सस्ती लोकप्रियता

Source : News Nation Bureau

congress Google Karnataka Google Play Store CM Siddaramaiah Karnataka CM APP Siddaramaiah App
      
Advertisment