कांग्रेस MLA दीपक सक्सेना ने दिया इस्तीफा, CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश के छिदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

मध्य प्रदेश के छिदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस MLA दीपक सक्सेना ने दिया इस्तीफा, CM कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के छिदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. लिहाजा इस विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री कमलनाथ का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. छिंदवाड़ा से नवनिर्वाचित विधायक दीपक सक्सेना ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को सौंप दिया है, छिंदवाड़ा की जनता और वे खुद (सक्सेना) चाहते हैं कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ें.

Advertisment

ज्ञात हो कि कमलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस स्थिति में उन्हें आगामी छह माह के भीतर अर्थात 12 जून से पहले विधायक निर्वाचित होना जरूरी है. इसी के चलते सक्सेना ने इस्तीफा दिया है ताकि कमलनाथ उप-चुनाव लड़ सकें. 

सक्सेना ने दो दिन पूर्व भी कहा था कि उन्होंने कमलनाथ के लिए अपनी सीट खाली करने का मन बना लिया है, पद त्यागने का इस्तीफा भी लिखा रखा है, और जिस दिन जरुरत लगेगी वे अपना इस्तीफा सौंप देंगे. छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक विजय चोरे भी कमलनाथ के लिए इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं.

Source : IANS

madhya-pradesh Kamal Nath chhindwara assembly seat
      
Advertisment