आम आदमी पर महंगाई चारों तरफ से प्रहार कर रही है. पेट्रोल-डीजल से लेकर CNG के दाम में उछाल का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है. रसोई के बाद अब आपकी थाली पर महंगाई ने डाका डाला है. अब थाली में सब्जी सजाने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. अब जो टमाटर कल तक 35 से 40 रुपये किलो बाजार में बिक रहा था वो अब बाजार में 50 रुपये से लेकर 70 रुपये तक बिक रहा है.
नोएडा सब्जी मंडी फ़ेस- 2 से सब्जियों के दाम सामने आये है. टमाटर से लेकर हरी मिर्च के दामों में आग लगी हुई नज़र आई. आलू 25 रुपये से 30 रुपये किलो में बिक रहा है वहीं टमाटर 40 से 60 रुपये किलो में मंडी में बिक रहा है. प्याज 25 से 30 रुपये किलो ,हरी मिर्च 80 रुपये से 90 रुपये किलो, हरा धनिया 80 से 100 रुपये किलो , मटर 100 से 125 रुपये किलो, गोभी 35 से 50 रुपये किलो के बीच बिक रहा है.
और पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत
CNG की कीमतों में लगी आग
सब्सिडी वाला सिलेंडर अब जहां प्रति किलो 2 रुपये 89 पैसे महंगा हो गया है वहीं बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदने के लिए आपको अब 59 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर की कीमत में अब 499 रुपये 51 पैसे से बढ़कर 502 रुपये 40 पैसे का हो गया है जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको अब 879 रूपये चुकाने होंगे.
जो लोग अभी भी एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी ले रहे हैं उन्हें एक सिलेंडर के बदले 376.60 रूपये वापस उनके खाते में मिलेगा.इससे पहले सितंबर, जून और जुलाई में भी बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई थी. जून और जुलाई में क्रमश: 77 रुपए और 83.50 रुपए तथा सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 2.34 रुपए और 2.71 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.
Source : News Nation Bureau