राहुल का BJP पर हमला, कहा-आग लगा रही BJP, बर्बर युग की तरफ देश को ले जा रहे पीएम मोदी

दिल्ली स्थित कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय में प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभालने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 'मध्ययुगीन बर्बर' राजनीति को लेकर निशाना साधा।

दिल्ली स्थित कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय में प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभालने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 'मध्ययुगीन बर्बर' राजनीति को लेकर निशाना साधा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राहुल का BJP पर हमला, कहा-आग लगा रही BJP, बर्बर युग की तरफ देश को ले जा रहे पीएम मोदी

कांग्रेस के प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)

दिल्ली स्थित कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय में प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभालने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 'मध्ययुगीन बर्बर' राजनीति को लेकर निशाना साधा।

Advertisment

प्रेसिडेंट बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला भाषण था और उन्होंने इस मौके पर 'विभाजनकारी राजनीति' को लेकर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लिया।

राहुल ने कहा कि बतौर पार्टी कांग्रेस भारत को '21वीं सदी' में ले गई और मौजूदा प्रधानमंत्री इसे 'मध्ययुग में लेकर जा रहे हैं, जहां लोगों को उनके विचारों की वजह से पीटा जाता और उनकी मान्यताओं की वजह से मारा जाता था।'

राहुल ने अपने पूरे भाषण का फोकस मौजूदा सरकार पर ही रखा।

कांग्रेस को मोदी सरकार और बीजेपी के विकल्प के तौर पर पेश करते हुए राहुल ने कहा, 'बीजेपी के लोगों का काम तोड़ना है लेकिन हम जोड़ते हैं। वह गुस्सा करते हैं लेकिन हम प्यार जताते हैं।'

राहुल गांधी के पहले मंच से सोनिया गांधी ने बतौर अध्यक्ष अपना आखिरी अध्यक्षीय भाषण दिया।

जब सोनिया पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित कर रही थीं, तब पार्टी मुख्यालय के बाहर उत्साही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें कई बार अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।

बाद में पार्टी के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर पटाखेबाजी बंद करवाई। राहुल ने इस प्रसंग का जिक्र करते हुए बीजेपी पर 'नफरत भरी राजनीति' किए जाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'देखा आपने, जब एक बार आग लग जाती तो उसे बुझाने के लिए मेहनत करती पड़ती है।'

राहुल ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में आग लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग पूरे देश में हिंसा और आग फैला रहे हैं। हमारा काम उस आग को बुझाने का है।'

और पढ़ें: परिवार को राजनीति में नहीं आने देना चाहती थी: सोनिया

राहुल ने कहा, 'कांग्रेस एक पुराना विचार है। बीजेपी आपको यह बताना चाहेगी कि वह इस संसार का सबसे पुराना विचार है, लेकिन हमेशा की तरह यह सच नहीं है। भारत में दो तरह के विचारों का संघर्ष होता है। स्वयं बनाम दूसरा। बीजेपी जहां खुद के लिए लड़ती है वहीं कांग्रेस मानवता की सेवाल के लिए लड़ती है।'

उन्होंने कहा, 'हम उनके लिए लड़ते हैं जो अकेले अपनी लड़ाई नहीं लड़ सकते। आजादी के आंदोलन की भावना आज हमारे लिए प्रकाश पुंज की तरह है।'

राहुल ने कहा कि बीजेपी को रोकने की ताकत सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई बीजेपी को रोक सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी के प्यारे कार्यकर्ता और नेता हैं। हम कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड से ग्रैंड ओल्ड यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं। हम नफरत की राजनीति से लड़ेंगे।'

अपने अध्यक्षीय भाषण में राहुल ने देश के युवाओं से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदुस्ता की ग्रैंड ओल्ड पार्टी है लेकिन 'हम इसे आपके सहयोग से ग्रैंड ओल्ड यंग पार्टी बनाएंगे।'

राहुल ने कहा कि मैं देश के युवाओं से प्यार और भाईचारा वाला हिंदुस्तान बनाने की अपील करता हूं, जिसकी ताकत से हम क्रोध और गुस्से को हराएंगे।

और पढ़ें: कोयला घोटाला केस में मधु कोड़ा को 3 साल की सजा, 25 लाख जुर्माना

HIGHLIGHTS

  • पहले अध्यक्षीय भाषण में बीजेपी की मध्ययुगीन बर्बर रानजीति पर राहुल का निशाना
  • राहुल ने कहा देश में आग लगा रही बीजेपी, जिसे बुझाने का काम करेगी कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi Sonia Gandhi Rahul Gandhi Attacks BJP
Advertisment