New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/11/92-lalit.jpg)
ललित मोदी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ललित मोदी (फाइल फोटो)
हाल ही में बरखा दत्त, रवीश कुमार, राहुल गांधी और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद हैकर्स ने ट्वीट किया था कि अब अगला नंबर ललित मोदी का है। ऐसे में आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने हैकर्स को चुनौती दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर हिम्मत है तो हैकर्स उनका अकाउंट हैक करके दिखाएं।
ललित मोदी ने ट्विट किया, 'क्या हुआ? अभी तक हैक नहीं कर पाए..। अरे साबित करो कि तुम हैकर्स हो। तुम अभी भी हैक कर सकते हो। बरखा दत्त और विजय माल्या के अकाउंट को तुमने लकी होने की वजह से हैक नहीं किया था।'
What happened. No #hack still. Come on. U are #hackers. Go for it. Prove you can still #hack & did not get lucky with @BDUTT @VijayMalllya
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 11, 2016
ललित मोदी ने इसके पहले ट्विट किया, 'एक हैकर अकाउंट हैक कर सकता है? हमें पता है...इसलिए हमारे अकाउंट हैक होते हैं। यह सही नहीं है। इसकी रिपोर्ट होनी चाहिए। जिंदगी चलती रहती है।'
What point is one trying to make. A #hacker can #hack ? We know that. So they hack. Does not make it #right. One reports it. Life moves on
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) December 10, 2016
गौरतलब है कि राहुल गांधी और विजय माल्या के बाद शनिवार को बरखा दत्त का अकाउंट हैक हो गया था। हैकर्स ने बरखा दत्त की तमाम जानकारी शेयर कर दी थी। लीजन नाम के इस हैकर ग्रुप ने लिखा था कि अगला नंबर ललित मोदी का है। इसके कुछ देर बाद रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।