Advertisment

बड़ी राहतः 24 घंटों में 3 लाख से कम नए कोरोना केस, मौत के नंबर रहे डरा

25 दिनों बाद यह पहला मौका रहा जब कोरोना के नए मामले 3 लाख से कम दर्ज किए गए. रविवार को कोरोना के 2,82,086 नए मामले सामने आए. यह गिरावट लगभग 30 फीसदी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
India Covid 19

25 दिनों के बाद एक दिन में आए 3 लाख से कम कोरोना केस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के कहर के बीच एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. इस लहर के दौरान यह पहला मौका है जब किसी हफ्ते में कोरोना केसों में गिरावट देखी गई है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. हालांकि चिंता की बात यह है कि इस हफ्ते में भी कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा (Death Rate) 28,000 को पार कर गया जो दुनिया के किसी भी हिस्से में सबसे ज्यादा है. यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा रहा. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े बताते हैं कि 20 अप्रैल के बाद यानी 25 दिनों बाद यह पहला मौका रहा जब कोरोना के नए मामले 3 लाख से कम दर्ज किए गए. रविवार को कोरोना के 2,82,086 नए मामले सामने आए. यह गिरावट लगभग 30 फीसदी है.

मौत के ग्राफ में कोई कमी नहीं
हालांकि चिंताजनक पहलू यह है कि कोरोना से होने वाली मौतों के ग्राफ में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. रविवार को देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,100 दर्ज की गई. इस हफ्ते में यह चौथा मौका था जब कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,000 के पार रहा. रविवार को महाराष्ट्र में 974 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 4 अन्य राज्यों में भी कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा दर्ज किया गया. तमिलनाडु में 311, बंगाल में 147, हिमाचल प्रदेश में 70 और पुडुचेरी में 32 लोगों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है. इस हफ्ते देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 28,334 लोगों की मौत हुई हैं, जिसका औसत देखें तो रोजाना 4,048 मौतें दर्ज की गईं. पिछले हफ्ते से यह करीब 4 फीसदी अधिक है जब पूरे हफ्ते में 27,243 मौतें दर्ज की गई थीं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग में मिलेगा एक और हथियार, 2-DG की 10,000 डोज तैयार

कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी की गिरावट
भारत में इस हफ्ते 16 फीसदी की गिरावट के साथ कोरोना के 24 लाख नए मामले दर्ज किए गए जबकि इससे पहले वाले हफ्ते में 27.4 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे. 10 से 16 मई यानी इस हफ्ते में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं वह बीते तीन हफ्तों में सबसे कम हैं. पिछले हफ्ते हमें कोरोना के दैनिक मामलों का पीक (4.14 लाख) देखने को मिला था जिसमें इस हफ्ते तेजी से गिरावट आई है.

HIGHLIGHTS

  • 25 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 3 लाख से कम
  • हालांकि मौत का ग्राफ नहीं दिखा रहा है कोई कमी
  • औसतम 4 हजार से ज्यादा मौतें हो रही हर रोज
covid-19 भारत INDIA corona-virus कोरोना संक्रमण कोविड-19 मृत्यु दर Death Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment