अफगानिस्तान की 'मलाला युसूफजई' ने कहा- इंडिया से है बेहद मोहब्बत

ब्रेशना ने बताया कि अफगानी इंडिया से बेहद प्यार करते हैं क्योंकि भारत सरकार उन्हें सहयोग प्रदान करती है. उन्होनें कहा, 'भारत सरकार अफगानियों को एजुकेशन में स्कॉलरशिप देती हैं और वहां पर निवेश कर रही है. हम भारत को अपना मित्र देश पाकर काफी खुशनसीब महसूस करते हैं.'

ब्रेशना ने बताया कि अफगानी इंडिया से बेहद प्यार करते हैं क्योंकि भारत सरकार उन्हें सहयोग प्रदान करती है. उन्होनें कहा, 'भारत सरकार अफगानियों को एजुकेशन में स्कॉलरशिप देती हैं और वहां पर निवेश कर रही है. हम भारत को अपना मित्र देश पाकर काफी खुशनसीब महसूस करते हैं.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अफगानिस्तान की 'मलाला युसूफजई' ने कहा- इंडिया से है बेहद मोहब्बत

तालिबानियों के गोली की शिकार हुई अफगानिस्तान (afghanistan) की नागरिक ब्रेशना मुसाजाई (Breshna Musazai) ने अपना दर्द बयां करते हुए भारत की तारीफ की हैं. ब्रेशना ने बताया कि अफगानी इंडिया से बेहद प्यार करते हैं क्योंकि भारत सरकार उन्हें सहयोग प्रदान करती है. उन्होनें कहा, 'भारत सरकार अफगानियों को एजुकेशन में स्कॉलरशिप देती हैं और वहां पर निवेश कर रही है. हम भारत को अपना मित्र देश पाकर काफी खुशनसीब महसूस करते हैं.'

Advertisment

तालिबानियों की जुल्म की शिकार ब्रेशना अपने आप बीती सुनाते हुए कहा कि जब उन्हें गोली लगी थी तो मैंने उम्मीद खो दी थी कि मैं दोबारा यूनिवर्सिटी नहीं जा पाउंगी और पढ़ाई जारी नहीं रख पाउंगी. मुझपर तीन गोलियां दागी गई थी. मैं इलाज के बाद लंबे समय तक बेड रेस्ट पर थी.

और पढ़ें : सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप के नाम आए संदिग्ध लिफाफे को पकड़ा

गौरतलब है कि ब्रेशना मुसाजाई को 24 अगस्त 2016 को तालिबानियों ने अपनी गोलियों का निशाना बनाया था. ब्रेशना अपने कॉलेज जा रही थी, इस दौरान लड़कियों के एजुकेशन के खिलाफ तालीबानी कॉलेज छात्रों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें ब्रेशना को तीन गोली लगी थी.

और पढ़ें : ये है S-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, निकल जाएगी पाकिस्‍तान के परमाणु बम की हेकड़ी

Source : News Nation Bureau

afghanistan taliban Indian government Kabul Breshna Musazai Afghanistan Breshna Musazai
      
Advertisment