Advertisment

मोदी और गनी की मुलाकात, आतंकवाद के खात्मे पर जतायी प्रतिबद्धता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच मंगलवार को विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच आतकंवाद के खात्मे को लेकर भी बात हुई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मोदी और गनी की मुलाकात, आतंकवाद के खात्मे पर जतायी प्रतिबद्धता
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच मंगलवार को विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच आतकंवाद के खात्मे को लेकर भी बात हुई।

इसके अलावा अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के साझा प्रयास पर दोनों के बीच चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,‘रणनीतिक साझेदार के साथ ‘पड़ोसी पहले’ की नीति को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाऊस में राष्ट्रपति गनी का स्वागत किया।’

उन्होंने लिखा है, ‘प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति गनी ने आज विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की तथा आतकंवाद के खात्मे पर बात की।’ सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अशरफ गनी से भेंट की।

कुमार ने सुषमा और गनी की भेंट के बाद ट्वीट किया था, ‘#पड़ोसी पहले। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नयी दिल्ली में अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से भेंट की। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।’ भारत की एक दिवसीय यात्रा पर आये गनी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट की।

जेटली का राहुल पर वार, बोले- 2जी घोटाले वालों को GST पर ऐतराज होगा

गनी की यात्रा से पहले मंत्रालय ने कहा था कि दोनों पक्षों को नयी विकास साझेदारी सहित विभिन्न पहलूओं वाले द्विपक्षीय रणनीति साझेदारी की समीक्षा का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपनी काबुल यात्रा के दौरान गनी को भारत आने का न्योता दिया था।

और पढ़ें: NPA के बोझ तले दबे सरकारी बैंकों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये मंजूर

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi INDIA Ashraf Gani afghanistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment