अफगानिस्तान में जारी संकट पर यास्मीन निगार खान ने जाहिर की चिंता

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सोमवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार बयान देते हुए कहा कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था.

author-image
Rupesh Ranjan
एडिट
New Update
taliban

Taliban Kabul ( Photo Credit : News Nation )

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे बाद यहां की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. अफगानिस्तान के कई प्रांतों में तालिबानी लड़ाकों का खूनी खेल जारी है. वहीं इस बीच मंगलवार को भारतीय वायुसेना का विमान अन्य नागरिक समेत भारतीय दूतावास के अधिकारियों को लेकर काबुल से जामनगर पहुंच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान से काबुल में फंसे करीब 120 लोगों को भारत सुरक्षित लाया गया है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां की हालात बेहद ही खराब होती जा रही है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सोमवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार बयान देते हुए कहा कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां जारी संकट के बीच आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 6.08 बजे अफगानिस्तान के कई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के द्वारा भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र मेघालय के उत्तर क्षेत्र स्थित तुरा में में बताया गया है. अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की है. सूत्रों से जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. जानिए पल-पल की ताजा अपडेट..

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force taliban jamnagar afghanistan Kabul afghanistan crisis live and updates
      
Advertisment