Advertisment

अफगानी प्रोफेसर पर छात्रों और सहकर्मियों ने लगाया ईशनिंदा का आरोप

अफगानी प्रोफेसर पर छात्रों और सहकर्मियों ने लगाया ईशनिंदा का आरोप

author-image
IANS
New Update
Afghan profeor

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अफगानिस्तान में कापिसा प्रांत के अलबर्नी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छात्रों और सहकर्मियों ने ईशनिंदा का आरोप लगाया है। तालिबान ने हालांकि इस मसले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

अलबर्नी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर याकूब यास्ना ने फेसबुक पर इस संबंधा में पोस्ट किया है। उनका कहना है कि उनकी यूनिवर्सिटी में धार्मिक शिक्षा, कृषि और शिक्षा विभाग के लेक्च रर तथा छात्रों ने उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया है।

प्रोफेसर यास्ना का कहना है कि उन्होंने अफगानिस्तान में नस्ली राजनीति की आलोचना की थी लेकिन अन्य प्रोफेसर ने उन पर अधार्मिक होने का आरोप लगा दिया। उनका दावा है कि उन्होंने किसी भी धर्म की निंदा नहीं की है।

अफगानिस्तान में यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है जब देश में कट्टर आतंकवादी संगठन तालिबान का बोलबाला है । तालिबान के देश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से अफगानिस्तान के कुछ नामी विश्वविद्यालयों के 229 प्रोफेसर देश छोड़ कर जा चुके हैं।

अलबर्नी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और तालिबान ने इस मामले पर अब तक टिप्पणी नहीं की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment