एनडीए कैडेट्स के लिए होगी ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना
टेक्सास में बाढ़ ने ली 13 लोगों की जान, 20 से अधिक बच्चे लापता
मॉनसून की बारिश में घमौरियों और रैशेज से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
'गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', परेश रावल का OTT कंटेंट पर फूटा गुस्सा, सरेआम कह डाली ऐसी बात
Shani Dev Temples: देश के इन इलाकों में हैं शनिदेव के प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन करने आते हैं बड़ी संख्या में भक्त
भारत ने दिखाया है कि कैसे पैमाना और गति एक साथ चल सकते हैं : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
पटना : उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गरमाई सियासत, जांच के लिए एसआईटी गठित
Breaking News: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' बना अमेरिका में नया कानून, ट्रंप ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर

दिल्ली में दूतावासों के बाहर जमा हुए डरे-सहमे अफगान नागरिक

गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई, यूएस और कनाडा दूतावास के बाहर कई अफगान नागरिक इकट्ठा हो गए.

गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई, यूएस और कनाडा दूतावास के बाहर कई अफगान नागरिक इकट्ठा हो गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Afghan Nationals

दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर इक्ट्ठा हुए अफगान नागरिक.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई, यूएस और कनाडा दूतावास के बाहर कई अफगान नागरिक इकट्ठा हो गए. अफगान नागरिकों के मुताबिक उन्हें इन तीन दूतावासों द्वारा शरणार्थियों के रूप में स्वीकार करने और वीजा देने का भरोसा दिया गया है. इस मामले पर बात करते हुए एक अफगान नागरिक मुस्कान ने बताया कि इनके द्वारा हमारे पास एक संदेश आया था कि आप दूतावास आ जाएं, आप सभी को एक फॉर्म मिलेगा, वहीं जितने दिल्ली में अफगान नागरिक है, हम उनको सहयोग करेंगे. मुस्कान ने कहा, उनके द्वारा अभी कोई बात नहीं कि गई है, बस यह कह दिया गया है कि आपको एक लिंक मिलेगा, जिसमें आप अपनी जानकारी साझा करें.

Advertisment

दरअसल मुस्कान बीते कुछ सालों से दिल्ली में रहे रहीं है और हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की है. एक अन्य अफगान नागरिक साहिल ने बताया, हम लोगों को दूतावास की ओर से बोला गया कि हम वीजा देंगे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. हम सभी लोगों के लिए दिल्ली में पढ़ाई बन्द है. इसके अलावा घर का किराया भी बहुत ज्यादा है. साहिल ने कहा, यदि हमारे मकान मालिक को पता लग जाये कि हम अफगानी है तो हमारे लिए घर का किराया और बढ़ा दिया जाता है. फिलहाल एक दुकान पर काम कर रहा हूं लेकिन सिर्फ 4 हजार रुपये महीना दिया जाता है और 12 घंटे काम कराते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, दूतावास अधिकारियों ने कुछ अफगान नागरिकों से बात की है और उनको अपनी जनकारी देने की बात भी कही गई है. अफगान नागरिक रुक्सार ने बताया, हमारे अंदर अफगान को लेकर बहुत गम है. हम अमरीका दूतावास में आये है, हमें मदद चाहिए. हम गुजारिश कर रहे हैं, इन सभी दूतावासों से. रुक्सार ने कहा, हम भी इंसान है, हमें मदद की जरूरत है. अफगानी नागरिकों को देख मेरे दिल में दुख है. मैं मजबूर हूं, करीब 10 साल से यहां रह रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, हम भारत सरकार को शुक्रिया कहेंगे, हमको जगह दी रहने के लिए. हालात बेहद खराब हो रहे हैं. हमारा रहना मुश्किल हो जाएगा. यहां काम मिलने में दिक्कत आएगी. हालांकि दुतावास के बाहर कुछ अफगान महिलाएं रोती बिलखती नजर आईं. किसी के भाई तो किसी के बच्चे अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, अफगान नागरिकों को पहले यूएनएचसीआर (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त) को एक ईमेल भेजना होगा जो इन्हें वीजा के लिए दूतावास के पास भेजेगा. हालांकि  अफगान नागरिकों का आरोप है कि यूएनएचसीआर कार्यालय कोई जवाब नहीं देता.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया दूतावास के बाहर जुटे अफगान नागरिक
  • शरण देने समेत अन्य मसलों पर मांगी संबंधित देशों से मदद
delhi afghanistan taliban अफगानिस्तान तालिबान Embassy दूतावास वीजा Afghan Nationals अफगान नागरिक
      
Advertisment