काबुल में बुधवार को करीब 1,000 गरीब और जरूरतमंद अफगान महिलाओं को राहत सहायता मिली। तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार और सहायता एजेंसियों ने सर्दियों में निराश्रित परिवारों की मदद के प्रयासों को दोगुना कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दर्जनों विधवाओं सहित करीब 1,000 महिलाओं को बुधवार को सहायता पैकेज मिला।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय शरणार्थी और प्रत्यावर्तन निदेशालय के निदेशक अब्दुल मतीन रहीमजई ने बताया कि महिलाएं काबुल प्रांत के 22 नगर पालिका जिलों से आईं थीं और उनका पंजीकरण एक पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था।
रहीमजई के अनुसार, सहायता आपूर्ति पाकिस्तान और चीन द्वारा दान की गई थी।
हाल के सप्ताहों में देश के अधिकांश 34 प्रांतों में सैकड़ों-हजारों जरूरतमंद परिवारों को मानवीय सहायता मिली है।
आठ बच्चों की मां रोना ने सहायता मिलने के बाद साइट पर सिन्हुआ को बताया कि एशियाई देश के अधिकांश हिस्सों में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद परिवारों को जलाऊ लकड़ी और कोयले की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा, हम उन सभी संगठनों के आभारी हैं जो भोजन और कपड़े प्रदान करते हैं। हमें इस कठिन सर्दी के दौरान जलाऊ लकड़ी या कोयले की भी आवश्यकता है।
अमेरिका द्वारा अफगान केंद्रीय बैंक की 9 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति को फ्रीज करने के साथ-साथ विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा उसके फंड को रोकने के बाद बढ़े आर्थिक संकट ने गरीब देश को काफी प्रभावित किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS