/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/27/indian-airforce-83.jpg)
AeroIndia-2023( Photo Credit : File)
AeroIndia-2023: एशिया के सबसे बड़े एयर शो के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार भी ये एयर शो बेंगलुरु के येलाहांका एयर फील्ड पर आयोजित होगा, जहां पूरी दुनिया इंडियन एयरफोर्स की ताकत देखेगी. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. येलाहांका एयर फोर्स स्टेशन पर 13-17 फरवरी को एरोइंडिया-2023 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें इंडियन एयरफोर्स के घातक विमान अपना जौहर दिखाएंगे. इस एयर शो में तेजस के दो-तीन वर्जन शामिल होंगे ही, साथ ही राफेल, जगुआर, मिराज भी अपना दम दिखाएंगे.
India’s biennial air show AeroIndia-2023 to be held in Bengaluru between February 13-17. The show would be held at the Air Force Station, Yelahanka there pic.twitter.com/eD1k2pQUuH
— ANI (@ANI) November 27, 2022
सैन्य अभ्यास के लिए ऑस्ट्रेलियाई सेना पहुंची भारत
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई सेना की टुकड़ी भारत पहुंच चुकी है. बता दें कि 'ऑस्ट्रा हिन्द–22' द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलियाई सेना की टुकड़ियों के बीच 28 नवंबर से 11 दिसंबर 2022 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (राजस्थान) में आयोजित होने वाला है. ऑस्ट्रा हिन्द श्रृंखला का यह पहला अभ्यास है, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के सभी अंगों एवं सेवाओं की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. ऑस्ट्रेलिया की सेना में सेकेंड डिवीजन की 13वीं ब्रिगेड के सैनिक अभ्यास स्थल पर पहुंच चुके हैं, जबकि भारतीय सेना का नेतृत्व डोगरा रेजिमेंट के सैनिक कर रहे हैं. ऑस्ट्रा हिन्द सैन्य अभ्यास प्रत्येक वर्ष भारत और ऑस्ट्रेलिया में बारी-बारी से आयोजित किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- एशिया के सबसे बड़े एयर शो की तैयारियां पूरी
- बेंगलुरू के येलाहांका एयर फील्ड पर होगा शो
- 13-17 फरवरी तक होगा एरोएंडिया-2023 का आयोजन
Source : News Nation Bureau