New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/15/14-Advani.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लाल कृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि सिंध के बिना भारत 'अधूरा' लगता है। आडवाणी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कराची स्थित अपने घर को याद करते वक्त भावुक हो गए।
Advertisment
आडवाणी का जन्म आज के पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में हुआ था। उन्होंने कहा, 'कराची और सिंध के भारत का हिस्सा नहीं होने की बात याद आने के साथ ही मैं उदास हो जाता हूं। मैं सिंध में बचपन के दिनों में आरएसएस के लिए बेहद सक्रिय था। मुझे लगता है कि भारत सिंध के बिना अधूरा है।'
HIGHLIGHTS
- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि सिंध के बिना भारत 'अधूरा' लगता है
- आडवाणी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कराची स्थित अपने घर को याद करते वक्त भावुक हो गए
Source : News State Buraeu