उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में तबादलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार ने तीसरी बार आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की है। इस बार 84 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
सीनियर आईएएस अधिकारी रजनीश गुप्ता को मंडी परिषद का डायरेक्टर बनाया है। वहीं कर्ण सिंह चौहान को झांसी में जिला मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है।
वहीं सेल्वा कुमारी जे को फतेहपुर जिला मजिस्ट्रेट से ईटावा भेजा गया है, वहीं मदनपाल को तबादले के बाद फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वहीं यूपी सरकार ने 39 सीनियर पुलिस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का ऐलान, 'उत्तर प्रदेश अक्टूबर 2018 तक 'खुले में शौच' से मुक्त हो जाएगा'
Source : News Nation Bureau