लोकसभा से सस्पेंड होने पर अधीर रंजन चौधरी का आया बयान, जानें क्या कहा

Parliament Monsoon Session : लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. साथ ही लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Adhir Ranjan

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी( Photo Credit : ANI)

Parliament Monsoon Session : संसद में पिछले तीन दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर करारा जवाब दिया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इसके बाद संसद के निचले सदन में ध्वनिमत से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. पीएम नरेंद्र के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन (Adhir Ranjan Chowdhary) को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बयान सामने आया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर विपक्ष की आई प्रतिक्रिया, जानें वॉकआउट की क्या बताई वजह?

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी का अपमान नहीं किया है. मोदी हर बात पर बोलते हैं, लेकिन मणिपुर मुद्दे पर वह 'नीरव' बैठे हैं, जिसका मतलब 'चुप बैठना' है. मेरा इरादा पीएम मोदी का अपमान करने का नहीं था. पीएम मोदी को ऐसा नहीं लगा कि उनका अपमान किया गया है, उनके दरबारियों (दरबारी) को ऐसा लगा और उन्होंने मेरे खिलाफ यह प्रस्ताव लाया. मुझे पता चला कि (मामला) विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है और मुझे निलंबित कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी न किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है. मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए. मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए.

यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : विपक्ष के वॉकआउट पर BJP ने साधा निशाना, जानें किसने क्या कहा?

2024 के चुनाव में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे एलडीए और बीजेपी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है. मैं आज देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे. 

Source : News Nation Bureau

adhir ranjan chowdhary Adhir Ranjan Chowdhary Suspended In Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhary statement Adhir Ranjan Chowdhary Suspended Congress Leader
      
Advertisment