/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/06/adhirranjan-51.jpg)
Adhir Ranjan Chaudhary( Photo Credit : (फोटो-ANI))
देशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते जा रहे है, निर्भया मामले के बाद भी रेप कानून मजबूत नहीं हो पाई है. इस 16 दिसंबर को निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो जाएंगे लेकिन अब तक इसके आरोपियों को फांसी नहीं मिल पाई है. हर दिन एक निर्भया हैवानों की हैवानियत का शिकार हो रही है. हाल ही में हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक को रेप के बाद जिंदा जला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी थी. सड़क से लेकर संसद तक रेप और महिला अपराध कि खिलाफ कड़ा कानून और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग उठने लगी थी.
और पढ़ें: Unnao Gang Rape Case: वेंटिलेटर पर पहुंची पीड़िता, हालत बेहद गंभीर
आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने सरकार को घेरते हुए कहा, 'उन्नाव पीड़िता 95% जल चुकी है. आखिर देश में क्या चल रहा है? एक तरफ हम भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सीता मईया का जलाया जा रहा है. आखिर अपराधियों का हौंसला कैसे बढ़ता है?
Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: The Unnao victim has 95% burns, what is going on in the country? On one hand there is a Lord Ram temple being built and on the other hand Sita Maiya is being set ablaze. How are criminals feeling so emboldened? pic.twitter.com/ptXYGifLN6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
बता दें कि 25 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ 27 नवंबर की रात शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास दो ट्रक ड्राइवरों और दो क्लीनरों ने गैंगरेप किया था. इसके बाद चारों ने घटनास्थल से 28 किलोमीटर दूर शादनगर शहर के पास शव ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया था.
पुलिस चारों आरोपियों को शुक्रवार सुबह घटना को रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी. कथित तौर पर चारों आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो