असम से कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा के राष्ट्रगान से सिंध शब्द हटाए जाने की मांग के बाद हरियाण सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी कुछ ऐसी ही मांग की है।
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिनायक शब्द को भी हटाए जाने की मांग की है।
कांग्रेस सांसद बोरा के सिंध शब्द हटाये जाने की मांग का समर्थन करते हुए विज ने कहा, सिंध शब्द के साथ ही अधिनायक शब्द भी हटना चाहिए क्योंकि भारत में अधिनायकवाद नहीं बल्कि लोकतंत्र है।
गौरतल है कि कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने संसद में एक प्रस्ताव लाकर राष्ट्र गान में सिंध शब्द हटाकर पूर्वोत्तर जोड़ने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सिंध शब्द किसी राज्य का प्रतिनिधित्व करता है जो कि अब भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा है।
और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कांग्रेस ही चला सकती है देश, बाकी फैला रहे हैं नफरत
और पढ़ें: राहुल के बयान पर शाहनवाज का पलटवार, कहा- देश नहीं कांग्रेस चुनाव हार कर थक गई
Source : News Nation Bureau