मशहूर डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथु की एक्शन और एंटरटेनर से भरपूर फिल्म कोबरा के अधीरा सॉन्ग वीडियो ने यूट्यूब पर एक दिन के अंदर 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है।
इस म्यूजिक वीडियो में एक्टर चियां विक्रम, श्रीनिधि शेट्टी और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान मुख्य भूमिका में हैं।
ट्वीट में इरफान पठान ने कहा, चियां विक्रम के कोबरा की भव्य दुनिया से ए आर रहमान का स्पेशल संगीत पेश करते हुए।
इस गाने के बोल पा विजय ने दिए हैं। वहीं आवाज वागू मजान ने दी है। थॉट्स फॉर नाउ द्वारा इस गाने के रैप अंश लिखे और प्रस्तुत किए गए हैं।
फिल्म के दूसरे गाने के वीडियो को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। वहीं 1.6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।
फिल्म कोबरा को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है, क्योंकि यह पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की पहली फिल्म है। इसमें वह खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
वही एक्टर विक्रम एक शानदार मैथमेटिशियन का किरदार निभा रहे है, जो फिल्म में अपराधों को सुलझाने के लिए संख्याओं का इस्तेमाल करते है। इनके अलावा, श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में हैं।
फिल्म में सिनेमाटोग्राफी हरीश कन्नन द्वारा की गई है। वही ए आर रहमान द्वारा संगीत दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS