New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/adg-law-and-order-kolkata-32.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर हिंसा मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ज्ञानवंत सिंह ने बताया, यह हिंसा स्वाभाविक नहीं थी बल्कि पहले से ही प्लान की गई थी. इसके तहत योजनाबद्ध तरीके पुलिस कमिश्नर पर हमला किया गया था ये सब एक प्लान के तहत था. कल पुलिस कमिश्नर खुद सुरक्षाबलों का नेतृत्व कर रहे थे और बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे.
ADG Law&Order Gyanwant Singh on Barrackpore violence: It can't be spontaneous, it was planned. The way Police&Commissioner were attacked, it shows it was planned. Police Commissioner himself was leading the force yesterday&the mob was being led by BJP MP Arjun Singh. #WestBengal pic.twitter.com/PcAg3BHgdO
— ANI (@ANI) September 2, 2019
ADG लॉ एंड ऑर्डर ने आगे बताया कि पुलिस कमिश्नर ने बीजेपी नेता अर्जुन सिंह से बम न फेंकने और पत्थरबाजी न करने का अनुरोध किया था. अर्जुन सिंह शायद खुद ही गिर गए थे और उनके सिर में चोट आईं थी जिसकी वजह से वो घायल हो गए थे बैरकपुर पुलिस कमिश्नर की छापेमारी में 150 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए जबकि इस छापेमारी में 50 हथियार और 300 बम जगतदल से बरामद किए गए.
ADG Law&Order: Police Commissioner requested Arjun Singh not to hurl bombs or throw stones. Arjun Singh got injured perhaps because he fell&hit his head. Over 150 criminals arrested, 50 arms&300 bombs recovered from Jagatdal by Commissioner (Barrackpore Police Commissionerate). https://t.co/BOWGzRoLDt pic.twitter.com/I6ntps6xNE
— ANI (@ANI) September 2, 2019
वहीं रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने मीडिया से बात चीत करते हुए बताया था कि, 'मुझ पर हमला किया गया और मेरी कार में तोड़फोड़ की गई. लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने मेरे सिर पर लाठीचार्ज किया और मेरे साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया. मेरे आवास पर भी हमला किया जा रहा है.' घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह श्यामनगर पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे थे. इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो