अयोध्या की निगेहबानी कर रही है ख़ुफ़िया एजेंसी, न्यायिक आदेश लागू करने के लिए प्रतिबद्ध प्रशासन: ADG

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पूरे अयोध्या को ज़ोन में तब्दील किया गया है और उसी आधार पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पूरे अयोध्या को ज़ोन में तब्दील किया गया है और उसी आधार पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अयोध्या की निगेहबानी कर रही है ख़ुफ़िया एजेंसी, न्यायिक आदेश लागू करने के लिए प्रतिबद्ध प्रशासन: ADG

आनंद कुमार, ADG (law and Order)

वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) द्वारा आयोजित धर्म सभा को देखते हुए और आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) अलर्ट के बाद पूरे राज्य में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए आनंद कुमार, एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक), लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पूरे अयोध्या को ज़ोन में तब्दील किया गया है और उसी आधार पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा, 'अयोध्या को दो मुख्य रेड और येलो सुरक्षा ज़ोन में बांट दिया गया है. राज्य सरकार, यूपी पुलिस और प्रशासन सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

Advertisment

उन्होंने आगे सुरक्षाबलों की तैनाती का ज़िक्र करते हुए कहा, 'CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल), PAC (प्रांतीय सशस्त्र पुलिस दल), ATS (आतंक निरोधी दस्ता) की तैनाती की गई है. भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है. गाड़ी रखने के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. अलग- अलग जगहों से 2000 बसें अयोध्या में पहुंची है.'

और पढ़ें- उत्तर भारतीयों को पीटने वाले भगवान राम की सेवा कैसे कर सकते हैं: बीजेपी विधायक

एडीजी ने आगे बताया, 'हमने कुछ दिनों पहले सुरक्षा के मद्धेनजर आईबी अलर्ट रिसीव किया था. जिसको देखते हुए एक्शन लिया गया. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी ख़ुफ़िया एजेंसियों को तैनात किया गया है वो मौक़े पर नज़र बनाए हुए हैं.'

Source : News Nation Bureau

ADG law and order Anand Kumar on input by IB of an attack in Ayodhya
Advertisment