ब्रिटेन में वैक्सीन उत्पादन शुरू करेंगे अदार पूनावाला : रिपोर्ट

अपनी आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ब्रिटेन में वैक्सीन उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Adar Poonawala

ब्रिटेन में वैक्सीन उत्पादन शुरू करेंगे अदार पूनावाला : रिपोर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

अपनी आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ब्रिटेन में वैक्सीन उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है. पुणे स्थित दवा कंपनी के सीईओ ने टाइम्स से बात करते हुए कहा कि कंपनी आगामी दिनों में आधिकारिक घोषणा करेगी. अदार पूनावाला ने पब्लिकेशन को बताया, "उम्मीद और आक्रामकता का स्तर वास्तव में अभूतपूर्व है." हाल ही में, एसआईआई ने अपने कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकारी सहायता की प्रतीक्षा करने के बजाय बैंकों से राशि उधार लिया था.

Advertisment

कंपनी ने मानना है कि सरकार से मिलने वाली राशि उनतक बहुत जल्द पहुंच जाएगी, शायद इसी हफ्ते तक. कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित किया गया है और एसआईआई द्वारा निर्मित किया गया है. सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि उसने कोरोना मामलों में भारी उछाल के मद्देनजर भारत के वैक्सीन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए टीके निर्माताओं, एसआईआई और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक को ऋण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एसआईआई के लिए 3,000 करोड़ रुपये के क्रेडिट और भारत बायोटेक को 1,500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अदार पूनावाला ने पहले सुझाव दिया था कि कोविड-19 टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी को लगभग 3,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी.

सीरम के CEO अदार पूनावाला को मिली वाई-श्रेणी की सुरक्षा, सीरम ने तैयार की है कोविशील्ड वैक्सीन

कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में देश के कई राज्यों में एक मई से वैक्सीनेशन (Vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो गया है. उससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने राज्यों को दी जाने वाली कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की कीमत कम कर दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि कोविशील्ड की कीमत में 25% कटौती की गई है. इससे राज्यों को काफी राहत मिलेगी. अब केंद्र सरकार को अदार पूनावाला को रिटर्न गिफ्ट देते हुए उनकी सिक्योरिटी में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस बारे में गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बुधवार को आदेश जारी किया है.

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को यह सुरक्षा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से मुहैया कराई जाएगी. अदार पूनावाला को वाई कैटगरी की सुरक्षा देश भर में दी जाएगी. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अदार पूनावाला को सीआरपीएफ की तरफ से ये सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है.

कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में देश के कई राज्यों में एक मई से वैक्सीनेशन (Vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो गया है. उससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने राज्यों को दी जाने वाली कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की कीमत कम कर दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि कोविशील्ड की कीमत में 25% कटौती की गई है. इससे राज्यों को काफी राहत मिलेगी. अब केंद्र सरकार को अदार पूनावाला को रिटर्न गिफ्ट देते हुए उनकी सिक्योरिटी में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस बारे में गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बुधवार को आदेश जारी किया है.

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को यह सुरक्षा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से मुहैया कराई जाएगी. अदार पूनावाला को वाई कैटगरी की सुरक्षा देश भर में दी जाएगी. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अदार पूनावाला को सीआरपीएफ की तरफ से ये सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है.

Source : IANS

corona-vaccine Serum Institue CEO adar poonawalla covid-vaccination
      
Advertisment