सोशल मीडिया कैंपेन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) से कम सक्रिय रही कांग्रेस ने स्ट्रेटजी बदलनी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अभिनेत्री से नेता बनीं दिव्या स्पंदना रम्या को सोशल मीडिया विंग का अध्यक्ष बनाया है। जो अब नये सिरे से कैंपेन शुरू करेंगी।
रम्या से पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के पास सोशल मीडिया विंग की कमान थी।
34 साल की दिव्या ने 2003 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने साल 2012 में कांग्रेस को ज्वाइन किया।
आपको बता दें की चुनाव से लेकर राजनीतिक हमलेबाजी में सोशल मीडिया अहम रोल अदा कर रहा है। खासकर युवाओं तक सूचना पहुंचाने के लिए सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है।
Source : News Nation Bureau