logo-image

अभिनेत्री से राजनेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, छोड़ दी पार्टी

उर्मिला मातोंडकर का कहना है, मैं ईमानदारी से जनता के लिए काम करती रहूंगी. मेरी चिट्ठी पर आलाकमान ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे लीक भी कर दिया गया.

Updated on: 10 Sep 2019, 03:23 PM

नई दिल्‍ली:

अभिनेत्री से राजनेता बनी रंगीला फेम अभिनेत्री ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला ने हार के बाद और खस्‍ताहालत को देखते हुए पार्टी छोड़ दी है. उर्मिला मातोंडकर का कहना है, मैं ईमानदारी से जनता के लिए काम करती रहूंगी. मेरी चिट्ठी पर आलाकमान ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे लीक भी कर दिया गया. कांग्रेस ने उर्मिला को उत्तरी मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. चुनाव प्रचार के दौरान उर्मिला अलग-अलग रंग में रंगी दिखी थीं. उन्होंने कई तरीके से खुद के लिए प्रचार किया. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

उर्मिला ने कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैं, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं. उर्मिला मातोंडकर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, ''मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. पहली बार मैंने इस्तीफे के बारे में तब सोचा जब मेरे कई प्रयासों के बाद 16 मई को दिए गए पत्रों पर तत्कालीन मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद, मेरे गोपनीय पत्र को लीक कर दिया गया, जो मेरे लिए विश्वासघात जैसा था.''

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, UNHRC में पाकिस्‍तान राहुल गांधी और उमर अब्‍दुल्‍ला को बनाएगा हथियार

प्रेस नोट में उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ''कहने की जरूरत नहीं है कि पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने मेरे बार-बार के विरोध के बावजूद माफी नहीं मांगी या मेरे प्रति चिंतित दिखे. हालांकि उत्तरी मुंबई में कांग्रेस के घटिया प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से मेरे पत्र में नामित किए गए कुछ व्यक्तियों को उनके कृत्यों और चूक के लिए जिम्मेदार ठहराते के बजाय नए पदों के रूप पुरस्कार दिया गया था.''