logo-image

सुशांत सिंह के घर से सीबीआई की टीम बाहर निकलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ कर सकती है.

Updated on: 23 Aug 2020, 12:10 PM

मुंबई:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ कर सकती है. आज सीबीआई बांद्रा के उस चाबी बनाने वाले को भी बुला सकती है, जिसने सुशांत के कमरे को खोला था. जबकि सीबीआई ने सहयोग सिद्धार्थ पीठानी से पूछताछ शुरू कर दी. यह पूछताछ डीआरडीओ गेस्ट हाउस में हो रही है, जहां पर सीबीआई की टीम रुकी हुई है. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के कुक रह चुके अशोक से भी सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. 

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत के घर से सीबीआई की टीम बाहर निकलते ही सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची. चार सदस्य की यह टीम अब बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर उन पुलिस अफसरों से पूछताछ कर रही है जो 14 जून को सुशांत के घर सबसे पहले पहुंचे थे. तकरीबन आधे घंटे से सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस थाने में मौजूद है.

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

सीबीआई की टीम ने आज सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट के मालिक से भी पूछताछ की. सुशांत संजय लालवानी के फ्लैट में रहते थे.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

सुशांत के घर से सीबीआई की एक टीम निकली.


दूसरी टीम्स अब भी सुशांत के घर मे मौजूद.


Cbi की फोरेंसिक टीम सुशांत के घर से निकली


दीपेश, नीरज और सिद्धार्थ को लेकर निकली सीबीआई की टीम.



सुशांत सिंह के घर से निकल कर cbi की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुची.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए आज सबसे पहले सिद्धार्थ की पीठानी पहुंचे थे.


उसके बाद करीब 10 बजकर 5 मिनट पर नीरज (कुक) को लाया गया.


दीपेश सावंत को करीब 12 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस लाया गया.


नीरज और सिद्धार्थ से 5 घंटों की पूछ ताछ और दीपेश से करीब ढाई घंटों तक पूछ ताछ के बाद सीबीआई इनको अपने साथ सुशांत सिंह के घर पर लेकर पहुँची.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए आज सबसे पहले सिद्धार्थ की पीठानी पहुंचे थे. उसके बाद करीब 10 बजकर 5 मिनट पर नीरज (कुक) को लाया गया. दीपेश सावंत को करीब 12 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस लाया गया. नीरज और सिद्धार्थ से 5 घंटों की पूछ ताछ और दीपेश से करीब ढाई घंटों तक पूछ ताछ के बाद सीबीआई इनको अपने साथ सुशांत सिंह के घर पर लेकर पहुंची.

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर एक बार फिर से पूरी घटना को रीक्रिएट करने के लिए पहुंची हुई है. लेकिन इस बार सीबीआई के साथ वो तीन लोग भी हैं जो दावा करते हैं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को फंदे से लटका देखा था

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

CBI टीम एक बार फिर सुशांत के घर पहुंची. सीबीआई टीम के साथ दीपेश,सिद्धार्थ और नीरज भी हैं.

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

सीबीआई की 4 टीम एक साथ डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकल रही है. पहली बार चारों टीम एक साथ निकल रही है

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

पटना में सुशांत सिंह के आवास के समीप हनुमान मंदिर में सुशांत की मौत मामले में न्याय को लेकर वृहद हवन पूजन किया गया है.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

CBI की एक टीम हिंदुजा अस्पताल पहुंची है. साइकेट्रिस्ट से भी पूछताछ हो सकती है. 

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह केस में एक स्थानीय नागरिक रविंदर चौधरी ने कहा, 'सुशांत के घर के सामने समुद्र है. इस इलाके में कई स्टार्स और वीआईपी रहते हैं, जो समुद्र के किनारे टहलते आते हैं, जिनको स्थानीय लोग स्पॉट करते हैं. सुशांत भी यहां जॉगिंग करने आते थे, लेकिन मौत से कुछ दिन पहले सुशांत ने जॉगिंग पर आना छोर दिया था.'

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

नीरज, सुद्धार्थ और दीपेश को आमने-सामने बैठकर आज फिर पूछताछ हो सकती है. क्राइम सीन को कल सीबीआई SIT ने रिक्रिएट किया था, इसका विश्लेषण किया जाएगा.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

आज सीबीआई बांद्रा के उस चाबी बनाने वाले को भी बुला सकती है, जिसने सुशांत के कमरे को खोला था. 

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज रिया चक्रवर्ती और शोविक से पूछताछ कर सकती है. 

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

सीबीआई ने अभी-अभी पूछताछ के लिए नीरज को बुलाया है. नीरज को आज तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है.