/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/26/34-34-34-3-93.jpg)
Actor Sajil Khandelwal( Photo Credit : News Nation)
बॉलीवुड एक्टर साजिल खंडेलवाल(Sajil Khandelwal) ने एक बार फिर से फिल्मों की ओर रुख किया है. जानकारी के अनुसार साजिल बहुत जल्द अपने फिल्मी से लोगों को जीतने आ रहे हैं. दरअसल, पिछले दो सालों से साजिल फिल्मी दुनिया से ब्रेक लिए थे. खबर आ रही है कि वो बहुत जल्द एक शॉर्ट फिल्म “ब्लैक बर्ड द स्काई किंग (Black Bird The Sky King)” से अपना कमबैक करते दिखेंगे. साजिल ने ये जानकारी सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है. साजिल फिल्मों से दूर होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी दूर हो गए थे.
पोस्ट कर दी जानकारी
“ब्लैकबर्ड द स्काई किंग (Black Bird The Sky King)” शॉर्ट फिल्म एक एजुकेशनल बेस्ड मूवी है जो एक फेमस बिजनसमेन के लाइफ पर बेस्ड है. साजिल इसमें लीड एक्टिंग कर रहे हैं. कहानी इसकी लाइफ के आसपास घूमता हुआ दिखाई देगा. साजिल ने पोस्ट के जरिए फिल्म की ज्यादा जानकारी नहीं दी है. साजिल ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपकों मूवी के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. माना जा रहा है कि फिल्म का फर्स्ट लुक सितम्बर महीने में आ सकता है. वहीं फिल्म की रिलीज दिसंबर महीने में हो सकती है.
कई पोर्टल के हेडलाइन
साजिल खंडेलवाल भारत के आर्थिक राजधानी और सपनों के शहर मुंबई के अभिनेता और मॉडल हैं. इनका जन्म 7 सितंबर 1986 को यूपी की राजधानी लखनऊ में हुआ था. साजिल बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं. अभिनेता को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है. उन्होंने 16 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना नाम बना लिया था. वो मात्र 19 साल की आयु में रणजी मैच खेला करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने इसके अलावा पाकर्स, ब्लैकबेरी, पीपुल्स ब्रांड, अर्शी जमाल, उमैर जफर, खुसिज जैसे ब्रांड के लिए रैंप पर वॉक किया है. इसके साथ ही साजिल ने फिल्मों के लिए मॉडलिंग, प्रिंट मीडिया के लिए लखनऊ और मुंबई का दौरा करते रहते थे. साजिल पहले भी कई मशहूर न्यूज वेबसाइट के हेडलाइन बन चुके हैं जिसमें हिंदूस्तान टाइम्स, डीएनए इंडिया, मिड-डे आउटलुक जैसे पोर्टल शामिल है.
Source : News Nation Bureau