'हिंदू चरमपंथ' के बयान पर हासन के समर्थन में आए प्रकाश राज

अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज ने शुक्रवार को 'हिंदू चरमवाद' पर अभिनेता कमल हासन के विचारों का समर्थन किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
'हिंदू चरमपंथ' के बयान पर हासन के समर्थन में आए प्रकाश राज

प्रकाश राज (फाइल फोटो)

अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज ने शुक्रवार को 'हिंदू चरमवाद' पर अभिनेता कमल हासन के विचारों का समर्थन किया है। प्रकाश राज ने ट्वीट किया, 'धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंकित करना नहीं है तो और क्या है। मैं बस पूछ रहा हूं।'

Advertisment

इसके साथ ही प्रकाश राज ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'यदि नैतिकता के नाम पर मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को मारना आतंकित करना नहीं है, अगर कानून को हाथों में लेना और गाय को मारने के थोड़े से संदेह पर लोगों को मारना आतंकित करना नहीं हैं, यदि असंतोष की छोटी आवाज को चुप करने के लिए दुर्व्यवहार करना और धमकी देना आतंकित करना नहीं है, तो आतंकित करना क्या है? बस पूछ रहा हूं।'

प्रकाश राज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कमल ने एक तमिल पत्रिका में लिखा था कि इससे पहले दक्षिणपंथी हिंदू बहस करते थे, हिंसा में शामिल नहीं होते थे। लेकिन जब उनकी 'चालाकी' विफल होने लगी तो वे अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं।

कमल हासन ने कहा, "चरमवाद उनके खेमे में भी फैल गया है। यह चरमवाद खुद को हिंदू कहलाने वालों की जीत या प्रगति नहीं है।

(इनपुट आईएनएस से)

यह भी पढ़ें: 'साहो' में प्रभास के जबरदस्त एक्शन का डोज, अबू धाबी में होगी शूटिंग

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Prakash Raj Hindu Terror kamal hassan
      
Advertisment