सेना पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने दिग्विजय सिंह के उस बयान पर उन्हें आड़ें हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई है।

अभिनेता अनुपम खेर ने दिग्विजय सिंह के उस बयान पर उन्हें आड़ें हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सेना पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर (फोटो क्रेडिट - @AnupamPkher)

अभिनेता अनुपम खेर ने दिग्विजय सिंह के सेना पर दिए बयान पर उन्हें आड़ें हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई है। अपने बयान में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कश्मीरी लोग सेना और आतंकी दोनों के हाथों मार जा रहे हैं।

Advertisment

दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था 'कश्मीर घाटी में नागरिक दोनों तरफ से मारे जा रहे हैं। एक तरफ आतंकवादी उन्हें मार रहे हैं और दूसरी तरफ सुरक्षाकर्मी उन्हें निशाना बना रहे हैं।'

अनुपम खेर ने दिग्विजय सिंह के बयान को अवास्तविक और बेवकूफी भरा बताया है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग के उस ट्वीट पर भी सवाल उठाए जिसमें पनाग ने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक आम आदमी का इस्तेमाल करने को लेकर सशस्त्र बल की निंदा की थी।

अभिनेता अनुपम खेर ने जवानों के साथ मारपीट वाले वीडियो पर निशाना साधते हुए छद्म बुद्धिजीवियों की चुप्पी की आलोचना की। अनुपम खेर ने कहा कई बार किसी के लिए राष्ट्रवाद दिखाना जरूरी होता जाता है।

और पढ़ें: गुजरात से लेकर 2019 के आम चुनाव पर पीएम मोदी की नजर, मुस्लिमों को भी रिझाने में जुटी बीजेपी

अनुपम खेर के मुताबिक देश में एक नई प्रवृत्ति पैदा हो गई है जो भी देश के लिए बोलता है उसे आरएसएस या बीजेपी की तरफ झुकाव रखने वाला बता दिया जाता है। अनुपम खेर ने कहा हम राष्ट्रवादी होने का ठप्पा नहीं रखते हम अपने दिलों में राषट्रवाद को रखते हैं।

और पढ़ें: बूचड़खानों पर योगी सरकार को इलाहाबाद HC से फटकार, कहा लोगों के खाने पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती सरकार

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher indian-army Jammu and Kashmir Digvijay Singh
Advertisment