पॉक्सो एक्ट में संसोधन के अध्यादेश बनने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू)की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने भी अपने अनशन को तोड़ने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि स्वाती पिछले 9 दिनों से रेप पीड़िताओं के आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी थी। स्वाति मालीवाल रविवार दोपहर 2 बजे अनशन तोड़ेंगी।
स्वाति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि उनकी सारी मांगे केंद्र सरकार ने मान ली हैं। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आभार भी जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को लिखे एक पत्र में मालीवाल ने कहा था, 'मैं अपना उपवास तब तक नहीं तोड़ूंगी, जब तक प्रधानमंत्री देश से हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर प्रणाली का वादा नहीं करते।'
उन्होंने कहा है कि अगर तीन महीने में केंद्र सरकार अपना वादा पूरा नहीं करेगी तो वह इससे भी कठिन अनशन पर बैठेंगी।
केंद्र सरकार ने आज 12 साल से कम्र उम्र की बच्चियों से रेप के दोषी को फांसी की सजा दिए जाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें: महाभियोग पर 25 साल बाद बदल गई कांग्रेस की भूमिका
Source : News Nation Bureau