logo-image

पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल गिरने पर एक्शन, वायुसेना के तीन अधिकारी बर्खास्त

केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं. ब्रह्मोस मिसाइल गलती से एक एयरबेस से दागी गई और पाकिस्तान के अंदर मियां चन्नू नामक स्थान पर उतर गई.

Updated on: 23 Aug 2022, 07:26 PM

दिल्ली:

पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल गिरने के सिलसिले में मंगलवार को भारतीय वायु सेना (IAF) के तीन अधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी गई. एक ग्रुप कैप्टन और दो विंग कमांडरों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया. 9 मार्च, 2022 को गलती से एक ब्रह्मोस मिसाइल दागी गई थी. घटना के लिए जिम्मेदारी तय करने सहित मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए गठित एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (कर्नल) ने पाया कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) से तीन अधिकारियों ने मिसाइल की आकस्मिक फायर का नेतृत्व किया. इन तीनों अधिकारियों को मुख्य रूप से घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.

केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं. ब्रह्मोस मिसाइल गलती से एक एयरबेस से दागी गई और पाकिस्तान के अंदर मियां चन्नू नामक स्थान पर उतर गई. पाकिस्तान सरकार ने इस घटना पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन उससे काफी पहले भारत ने जांच शुरू कर दी थी.