उत्तराखंड हाई कोर्ट ने आचार्य बालकृष्ण का पासपोर्ट जारी करने का दिया आदेश

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण को राहत देते हुए उनको पासपोर्ट जारी करने का आदेश दे दिया है।

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण को राहत देते हुए उनको पासपोर्ट जारी करने का आदेश दे दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने आचार्य बालकृष्ण का पासपोर्ट जारी करने का दिया आदेश

आचार्य बालकृष्ण (फाइल फोटो)

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को राहत देते हुए उनको पासपोर्ट जारी करने का आदेश दे दिया है।

Advertisment

बालकृष्ण पर फर्जी दस्तावेजों के मामले में उनका पासपोर्ट 2011 में जब्त कर लिया गया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामला दर्ज करते हुए साजिश करने का आरोप लगाया था। उसके बाद से बालकृष्ण का पासपोर्ट नैनीताल हाईकोर्ट में जमा है।

न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकल पीठ ने मंगलवार को इस शर्त पर पासपोर्ट जारी करने के आदेश दिए कि यदि पासपोर्ट अधिकारियों को उचित लगे तो वह बालकृष्ण को एक बॉन्ड पर दस्तखत करने को कह सकते हैं जिसमें वह प्रतिज्ञा करेंगे कि विदेश जाने पर वह फिर भारत लौटकर आएंगे।

 साल 2011 में सीबीआई ने बालकृष्ण के खिलाफ आरोप तय किए थे। उन पर हाई स्कूल और स्नातक के प्रमाण - पत्रों जैसे फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने का आरोप था।

आरोप-पत्र दायर होने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि बालकृष्ण अदालत की इजाजत के बाद ही देश छोड़ सकते हैं। बालकृष्ण ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपना पासपोर्ट जारी करने की मांग की थी।

और पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने कहा, SC/ST कानून के साथ कोई नहीं कर सकता है छेड़छाड़

Source : News Nation Bureau

Patanjali BABA RAMDEV Acharya Balkrishna passport
Advertisment