/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/25/bal-krishna-21.jpg)
आचार्य बाल कृष्ण।
यूएन की संस्था यूएनएसडीजी हेल्थ द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ पांच लोगों को पहली बार जिनेवा स्विट्जरलैंड में पुरस्कृत किया जाएगा. पतंजलि से जुड़े हुए आचार्य बाल कृष्ण भी इसमें सम्मानित किए जा रहे हैं.
वह यहां पर स्वास्थ्य की भारतीय दृष्टि पर संस्कृत में भाषण देंगे. योग गुरू स्वामी रामदेव ने इस अपने फेसपुक पेज पर इस बात की जानकारी दी. संस्कृत में किसी विश्व मंच पर भाषण भारत के लिए बेहद गौरव की बात होगी.
UN में नया इतिहास आज शाम 6 बजे -
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 25, 2019
यूएन की संस्था @UNSDGHealth द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व में सर्वश्रेष्ठ पांच लोगों को पहली बार आज #जिनेवा स्विट्जरलैंड में पुरस्कृत किया जा रहा है.
आज @Ach_Balkrishna जी विश्व मंच पर संस्कृत में स्वास्थ्य की भारतीय दृष्टि पर भाषण देंगे। pic.twitter.com/A3okHTjqUa
कौन हैं आचार्य बाल कृष्ण
आचार्य बाल कृष्ण बाबा राम देव के बेहद खास माने जाते हैं. वह एक योग गुरू हैं. उन्होंने संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के ज्ञान में निपुणता प्राप्त की और इसका प्रचार प्रसार किया. उनका जन्म दिवस पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट से जुड़े लोग 'जड़ी-बूटी' दिवस के रूप में मनाते हैं. आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदिक औषधि से संबंधित कई पुस्तकें भी लिखी हैं.