/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/04/77-achalkumar.jpg)
अचल कुमार ज्योति (फाइल फोटो)
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अचल कुमार ज्योति अगल मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। कानून मंत्रालय ने ज्योति के नाम की पुष्टि की है।
ज्योति छह जुलाई को कार्यभार संभालेंगे, जिस दिन वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी सेवानिवृत्त होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1975 बैच के गुजरात काडर के अधिकारी ज्योति का कार्यकाल मात्र छह महीनों का होगा, क्योंकि वह जनवरी 2018 में 65 वर्ष की उम्र होने पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
Achal Kumar Joti appointed as the next Chief Election Commissioner. He will take charge from 6th July, 2017. pic.twitter.com/Sb0WDPI5gR
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
ज्योति 13 मई, 2015 को निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे। इससे पहले, वह तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।
और पढ़ें: नीतीश के तेवर से सहमी कांग्रेस, कहा-महागठबंधन में ऑल इज वेल
Source : IANS