गुरुग्राम: स्पेनिश युवती से पहले Facebook पर की दोस्ती फिर कर दिया ऐसा शर्मानाक काम

आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली और उसे 14 जून को डीएलएफ फेस-1 के एक फ्लैट में एक डिनर पार्टी पर आमंत्रित किया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
गुरुग्राम: स्पेनिश युवती से पहले Facebook  पर की दोस्ती फिर कर दिया ऐसा शर्मानाक काम

गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 मुहल्ले में स्पेन की 23 वर्षीय एक युवती के साथ उसके फेसबुक मित्र ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने शनिवार को कहा कि पीड़िता कुछ सप्ताह पूर्व स्पेन से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंटर्नशिप के लिए गुरुग्राम आई थी. वह किराये पर एक घर ढूंढ़ रही थी और उसने इसके बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया था. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ, सुभाष बोकन ने कहा कि दिल्ली निवासी अजन्य नाथ ने उससे संपर्क किया और किराये का फ्लैट दिलाने में मदद करने की पेशकश की.

Advertisment

आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली और उसे 14 जून को डीएलएफ फेस-1 के एक फ्लैट में एक डिनर पार्टी पर आमंत्रित किया. नाथ ने फ्लैट में युवती के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता बाद में किसी तरह सेक्टर 10 स्थित गुरुग्राम के सिविल अस्पताल पहुंची. चिकित्साकर्मियों ने घटना के बारे में डीएलएफ फेस-1 पुलिस थाने को सूचित किया. 

यह भी पढ़ें-बंगाल में डॉक्टरों को जल्द सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गवर्नर के प्रेस सचिव ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र 

पुलिस के एक दल ने पीड़िता के फेसबुक और मोबाइल फोन की छानबीन की और आरोपी के नाम और पते सहित कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. उसके बाद आरोपी के घर पर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बोकन ने कहा, "आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा."

यह भी पढ़ें-TMG तोड़ेगा J&K में आतंकवाद की कमर, अमित शाह ने लिया यह बड़ा फैसला!

HIGHLIGHTS

  • गुरुग्राम में स्पेन की युवती से दुष्कर्म
  • आरोपी ने पहले फेसबुक पर की थी दोस्ती
  • पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को किया गिरफ्तार
23 Year Old Spenish Women Spenish Women Raped in Gurugram Police Arrested Accused Gurugram Spenish women raped Gurugram Crime News Facebook accused arrested
      
Advertisment