Advertisment

बिहार : ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, सीएम ने शोक जताया

बिहार : ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, सीएम ने शोक जताया

author-image
IANS
New Update
Accident IANS

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के वैशाली जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक समस्तीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के बताए जाते हैं।

पुलिस के मुताबिक, एक परिवार के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर समस्तीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे, इसी दौरान चिकनौटा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी मिल रही है कि मृतक एक ही परिवार से जुड़े थे। और समस्तीपुर के रहने वाले थे।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास हुयी सड़क दुर्घटना में समस्तीपुर जिला के चिकनूर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment