असम के गोलपारा जिले में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सभी पीड़ित कार में सवार थे।
पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के दुधनोई इलाके में हुई। गुवाहाटी से गोलपारा जा रही कार ट्रक में टकरा गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नवजात और एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान अनारुल इस्लाम, नूर इस्लाम और बिकी बैश्य के रूप में हुई है। कलेमा खातून व मुख्तार हुसैन घायल हैं।
पीड़ित एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुवाहाटी से धुबरी के मनकाचर जा रहे थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS