Advertisment

मप्र में सड़क दुर्घटनाओं में 7 की मौत

मप्र में सड़क दुर्घटनाओं में 7 की मौत

author-image
IANS
New Update
Accident IANS

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में हुए दो अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए प्रभावितों को मदद के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में डंपर से सवार पति-पत्नी और बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य हादसा खरगोन में हुआ जहां बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने और घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री चंौहान ने शहडोल जिले में यात्री बस के पेड़ से टकराने से घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनका शहीद बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में उपचार चल रहा है।

-आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment