बिहार के कटिहार जिले कोढ़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात ट्रक और एक ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो पर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच 81 में एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से यात्रियों से भरी आ रही एक ऑटो में सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग सहित 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
घटना की पुष्टि करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को ऑटो से बाहर निकाला गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान धनंजय ठाकुर, अरुण ठाकुर, उर्मिला देवी, मुखर्जी, लालू, गोलू और ऑटो चालक पप्पू के रूप में की गई है।
इससे पहले बिहार के गया जिले में सोमवार की सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS