लखनऊ में नए साल के जश्न के दौरान सड़क हादसों और झड़पों में कम से कम 98 लोग घायल हो गए। इनमें से 87 सड़क दुर्घटना के शिकार हुए, जिन्हें अस्पतलों में भर्ती कराया गया है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सबसे ज्यादा 65 सड़क हादसे के शिकार हुए। ट्रामा सेंटर में भर्ती तीन लोगों के सिर में चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) प्रोफेसर संदीप तिवारी ने कहा, 65 में से कम से कम 15 मरीज नशे में गाड़ी चलाने के मामले प्रतीत होते हैं। इनमें से 3 मरीजों की हालत गंभीर है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि, नए साल की तड़के 10 सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल लाया गया।
डॉ. नितिन मिश्रा ने कहा कि, एसपीएम सिविल अस्पताल ने छह सड़क दुर्घटना पीड़ितों के आने की सूचना दी, इनमें से 1 को सिर में चोट के साथ केजीएमयू रेफर किया गया है।
बलरामपुर अस्पताल की आपातकालीन यूनिट ने भी सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए 5 रोगियों को दर्ज किया। मरीजों का सिर की चोट, फ्रैक्च र और अन्य घावों का इलाज किया गया।
वहीं इसके अलावा 6 मामले छोटे झगड़े के थे, जिनमें लोगों को मामूली चोटें आईं और बीआरडी और रेलवे अस्पताल में उनका इलाज किया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS