हैदराबाद के बाहरी इलाके राजेंद्र नगर में शनिवार को टीएसआरटीसी की एक बस रोड पर से उतरकर झाड़ियों में जा घुसी। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) बस के चालक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया था जिस वजह से बस रोड पर से उतरकर रोड साइड झाड़ियों में जा घुसी। यह हादसा रंगारेड्डी जिले के ह्य्देर्शकोते के पास हुआ। बस मोइनाबाद के पास एक गांव से शहर के मेहंदीपट्टनम आ रही थी।
हादसे के वक्त बस में कुल 40 लोग सवार थे। हादसे में हायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और टीएसआरटीसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। चश्मदीदों का कहना है कि चालक ने कार को टक्कर मारने से बचने की कोशिश की और अचानक ब्रेक लगा दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS