तीर्थयात्रियों को लेकर वाराणसी से अयोध्या जा रही एक बस उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पलट गई, जिससे 24 यात्री घायल हो गए।
हादसा टंटिया नगर बायपास के पास हुआ, जहां बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। भोलेनाथ टूरिस्ट सर्विस की बस में 48 यात्री सवार थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS