यूपी के बांदा में इनोवा और टैक्सी में भिड़ंत, छह की मौत

यूपी के बांदा में इनोवा और टैक्सी में भिड़ंत, छह की मौत

यूपी के बांदा में इनोवा और टैक्सी में भिड़ंत, छह की मौत

author-image
IANS
New Update
Accident IANS

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को इनोवा और आटो में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, बांदा के नरैनी की तरफ से एक इनोवा आ रही थी। विपरीत दिशा से टैक्सी आ रही थी, आपस मे भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। मौके में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हुई है। मरने वाले सभी गिरवां थाने के आस पास के रहने वाले थे। मौके पर सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी रही।

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया है। कहा कि जनपद बांदा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment