बांग्लादेश के बारीसाल शहर में बारीसाल-पटुआखली राजमार्ग पर बुधवार को एक मिनी बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।
बेकरगंज पुलिस के ओसी अलाउद्दीन मिलन ने कहा कि पीड़ितों, ऑटोरिक्शा में सवार सभी लोगों की पहचान की जानी बाकी है।
घायलों को बारीसाल शेर-ए-बांग्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS