बुलंदशहर मेरठ राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह बहुत ही र्ददनाक घटना हुई। एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार में दो बच्चों सहित पांच सदस्यों की मौत हो गयी।
यह दुर्घटना बुलंदशहर के गुलावती इलाके में हुई। परिवार उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर जा रहा था।
इस घटना पर जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, एक ही परिवार के दस सदस्य एसयूवी में यात्रा कर रहे थे। एसयूवी ने राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। इससे दो बच्चों, एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में चार अन्य घायल हो गए। उनका इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा, वह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह के साथ केस की निगरानी कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS