आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली इलाके के पास हुआ, जहां टायर फटने से तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रहे दो वाहन भी पलटी कार से टकरा गए। इस हादसे में एक पुरुष, एक महिला और छह माह के बच्चे की मौत हो गई।
सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS