बिहार के लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक सूमो और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर में 6 लोगो की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की कुछ लोग एक सूमो पर सवार होकर पटना से जमुई जा रहे थे। इसी दौरान पिपरा गांव के समीप विपरित दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सूमो में जोरदार ठोकर मार दी।
हलसी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने आईएएनएस को बताया की इस दुर्घटना में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जमुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को पटना रेफर कर दिया गया है। ट्रक पर रसोई गैस सिलेंडर लदा है।
उन्होंने बताया की घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सभी मृतक जमुई के नवडीहा गांव रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS