logo-image

टैंकर स्कैम : एसीबी ने अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार को भेजा नोटिस

दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार को तलब किया है।

Updated on: 14 May 2017, 07:46 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार को तलब किया है। एसीबी ने विभव पटेल को नोटिस भेजकर 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले में हाजिर होने को कहा है।

एसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए कपिल मिश्रा ने एसीबी को बताया कि केजरीवाल के दो करीबी व्यक्तियों विभव पटेल और आशीष तलवार टैंकर घोटाले में कार्रवाई में देर के लिए जिम्मेदार हैं, जिसके बाद एसीबी ने विभव पटेल को नोटिस भेजा।'

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का आरोप, केजरीवाल की जानकारी में AAP ने की चंदे में हेरा-फेरी

कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपने इन आरोपों के समर्थन में सबूत दिया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के दो करीबियों ने घोटाले की जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया था। मिश्रा ने इसके बाद एसीबी के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया था।

अधिकारी के मुताबिक, मामले में पटेल का बयान दर्ज करने के बाद आशीष तलवार को भी सम्मन किया जा सकता है।

और पढ़ें: जानिए कौन हैं 'नील' जिसको आम आदमी पार्टी बता रही है बीजेपी का एजेंट