दवा घोटाले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एसीबी ने शुरू की जांच, कपिल मिश्रा ने लगाया है 300 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

आप के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। इस पर एक्शन लेते हुए एसीबी ने मामले में जांच शुरू की है।

आप के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। इस पर एक्शन लेते हुए एसीबी ने मामले में जांच शुरू की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दवा घोटाले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एसीबी ने शुरू की जांच, कपिल मिश्रा ने लगाया है 300 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दवा गोदामों पर तलाशी ली है। शनिवार को मिश्रा ने दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ रुपये के दवा घोटाले का आरोप लगाया है। 

Advertisment

एसीबी चीफ ने मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद एसीबी ने दिल्ली में दवा की तीन गोदामों पर तलाशी ली है। 

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार ही एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में 300 करोड़ रुपये की दवा खरीदी गई थी।

और पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा की पिटाई, मार्शलों ने किया सदन से बाहर

कपिल ने बताया था कि ये दवाइयां खरीदी तो गई लेकिन अस्पतालों तक नहीं पहुंची हैं। वहीं कपिल ने एम्बुलेंस खरीदी, नियुक्तियां और तबादले में भी गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं।

इसके अलावा केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लिनिक पर भी सवाल खड़े किए।

बता दें कि शनिवार को भी कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार के खुलासे करने का दावा किया है। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सतेंद्र जैन के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया है।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल पर आरोप, दिल्ली में दवाइयों और एंबुलेंस की खरीद में 300 करोड़ का घोटाला

HIGHLIGHTS

  • कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद एसीबी ने शुरू की जांच
  • दवा गोदामों पर दिल्ली में सर्चिंग शुरू की गई, एसीबी चीफ ने जांच के आदेश जारी किए

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Delhi government kapil mishra anti-corruption bureau medicines scam
      
Advertisment