New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/14/53-swati.jpg)
Getty images
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पूछताछ के लिए बुधवार को नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार स्वाति से 19 सितंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ होगी। स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि महिला आयोग में लोगों को गलत तरीके से नौकरियां दी गई और जरूरत से ज्यादा स्टाफ रखा गया।
Advertisment
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए मालीवाल के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी। बरखा के अनुसार महिला आयोग में 85 लोगों को गलत तरीके से रखा गया है और इनमें 90 फीसदी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इससे पहले एसीबी महिला आयोग के दफ्तर में भी छानबीन और पूछताछ कर चुकी है।
Source : न्यूज़ स्टेट ब्यूरो