जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रगान को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जम्मू यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कश्मीर के कुछ छात्रों पर राष्ट्रगान के अपमान करने का आरोप लगाया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
दरअसल एबीवीपी के छात्र सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर को लेकर भड़के हुए हैं। यह तस्वीर 3 अप्रैल को चैंपियनशिप के उद्घाटन पर खींची गई थी। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इस तस्वीर में कुछ छात्र राष्ट्रगान के दौरान आपस में बातचीत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कश्मीरी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की जर्सी पहनकर गाया वहां का राष्ट्रगान
इस घटना का एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया है। वह शुक्रवार को जम्मू यूनिवर्सिटी में फुटबॉल मैच के फाइनल के दौरान मैदान में घुस गए। इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, एबीवीपी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि कश्मीरी छात्र जब तक माफी नहीं मांग लेते, मैदान में किसी भी मैच को पूरा होने नहीं दिया जाएगा।
इस मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि आरोपों की जांच की जाएगी। हालांकि, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट में किसी भी तरह की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यही नहीं, अभी तक जिन खेलों में बाधा डाली गई है, वह मैच फिर से होंगे।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, फिल्म के दौरान बजने वाले राष्ट्रगान पर खड़ा होना जरुरी नहीं
गौरतलब है कि इसके पहले पाकिस्तानी राष्ट्रगान को लेकर विवाद हुआ था। कश्मीर के गांदरबल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान टीम की ड्रेस में मैदान में आए। उन्होंने पाकिस्तानी राष्ट्रगान भी गाया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau